ई-गवर्नेंस गतिविधियां

 

भा.वा.अ.शि.प. ई-गवर्नेंस कार्यक्रम को लागू करने की प्रमुख भूमिका में है। भा.वा.अ.शि.प. और इसके संस्थानों/केंद्रों में अवर श्रेणी लिपिक के स्तर तक के सभी अधिकारी / कार्मिकों को डेस्कटॉप/कंप्यूटर, प्रिंटर और इंटरनेट प्रदान किया गया है। सरकार के कई ई-गवर्नेंस अनुप्रयोगों जैसे पीएफएमएस, ई-प्रोक्योरमेंट, जीईएम आदि का उपयोग भा.वा.अ.शि.प. में किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग, भा.वा.अ.शि.प. द्वारा विकसित कई अन्य अनुप्रयोगों का भी उपयोग किया जा रहा है। इनमें से कुछ हैं:

1- व्यक्तिगत सूचना प्रबंधन प्रणाली (PIMS)

2- पेरोल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS)

3- गेस्ट हाउस बुकिंग पोर्टल

4- सचिव कार्यालय के लिए सूचना प्रणाली (पदासीन)

5- वार्षिक संपत्ति रिटर्न पोर्टल

6- पेंशनर डेटाबेस

7- फिक्स्ड एसेट्स डेटाबेस और एप्लिकेशन

8- शिकायत प्रबंधन प्रणाली

9- इंटरएक्टिव पोर्टल: हितधारकों के साथ इंटरफेस

10- जीपीएफ एप्लीकेशन

11- रिसर्च प्रोजेक्ट्स का डेटाबेस