1- ऑनलाइन कार्यालय रिकॉर्ड (आदेश/एमओएम/एजेंडा आदि) सिस्टम: 1 दिसंबर 2017 के पश्चात, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, एमओएम, एजेंडा आदि इस पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं और विभिन्न खोज मानदंडों के साथ सामान्यजन के लिए उपलब्ध हैं।
2- अतिथिगृह बुकिंग पोर्टल: वन विज्ञान भवन दिल्ली, वन अनुसंधान संस्थान, वन उत्पादकता संस्थान,उ.व.अ.सं., हि.व.अ.सं., का.वि.प्रौ.सं., शु.व.अ.सं. और व.अ.कें.बां.र. के अतिथिगृह कमरों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
3- सचिव कार्यालय के लिए सूचना प्रणाली (पदासीन कार्मिक): सचिव कार्यालय द्वारा विभिन्न रिपोर्टों हेतु कर्मचारी डेटा उपलब्ध है।
4- वार्षिक संपत्ति विवरणी पोर्टल: कर्मचारी इस पोर्टल पर अपना वार्षिक संपत्ति विवरणी अपलोड कर रहे हैं और यह इंटरनेट पर उपलब्ध है।
5- पेंशनर डेटाबेस: भा.वा.अ.शि.प. पेंशनर्स डेटा उपलब्ध है। पेंशनरों के दस्तावेज़ अपलोड करने और खोज मानदंड के विभिन्न विकल्प भी उपलब्ध हैं।
6- स्थिर परिसंपत्ति डेटाबेस और अनुप्रयोग: भा.वा.अ.शि.प.और इसके संस्थानों के वैज्ञानिक उपकरण, कार्यालय उपकरण, वाहन आदि जैसे स्थिर परिसंपत्ति डेटा इस अनुप्रयोग पर उपलब्ध हैं।
7- शिकायत प्रबंधन प्रणाली: वन अनुसंधान संस्थान हेतु नागरिक शिकायतों को दर्ज करने के लिए प्रणाली विकसित की गयी है।