अधिदेश

सचिव कार्यालय, महानिदेशक, भा.वा.अ.शि.प. की ओर से निम्नलिखित कार्यो का निर्वहन करता है:

1- बैठकें आयोजित करना तथा भा.वा.अ.शि.प. सोसायटी, शासक मंडल के सदस्य और उसकी समितियों की कार्यवाही के रिकॉर्ड को बनाए रखना

2- समूह ‘क’ और ‘ख’ से संबंधित प्रतिष्ठानिक मामले, जैसे कि नियुक्तियां, प्रतिनियुक्तियां, पदोन्नति, वरिष्ठता, स्थानांतरण, एसीआर और कार्मिक प्रबंधन।

3- सोसाइटी द्वारा और उसके विरूद्ध सभी कानूनी मुकदमों या कार्यवाही में सोसायटी का प्रतिनिधित्व करना।

4- भा.वा.अ.शि.प. और इसके संस्थानों के "लोक शिकायत" से संबंधित मामले

5- भा.वा.अ.शि.प. के सभी निदेशालयों के समन्वय से संसदीय प्रश्नों में भाग लेना।

6- पेंशन सेल भी सचिव, भा.वा.अ.शि.प. के नियंत्रण में कार्य करता है और परिषद के अधिकारियों/अधिकारियों को सेवानिवृत्ति लाभ जारी करने, पीपीओ जारी करने, पेंशन लाभ, जीपीएफ रिकॉर्ड के रखरखाव और शेष राशि, और नई पेंशन से संबंधित सभी मामलों जैसे कर्तव्यों का निर्वहन करता है।

7- भा.वा.अ.शि.प. पेंशनर्स स्वास्थ्य योजना भी परिषद के पेंशनरों की स्वास्थ्य योजना की देखभाल के लिए सचिव कार्यालय के एक भाग के रूप में कार्य करती है।

 

व्यक्ति+

 

श्रीमती ऋचा मिश्रा , भा.व.से.  
सचिव
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्
फोन: +91-135-2224867 (का.), +91-135-2758614 (का.)
ई-मेल:   sec[at]icfre[dot]org

 

 

 

संपर्क

श्रीमती ऋचा मिश्रा​​​​​​​ , भा.व.से.

सचिव 
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्
पो.ऑ. न्यू फॉरेस्ट, देहरादून  
(उत्तराखंड) - भारत
पिन कोड: 248006

फोन: +91-135-2224867 (का.); फैक्स +91-135-2750298

ई-मेल:   sec[at]icfre[dot]org